मीडिया ग्रुप, 02 जनवरी, 2023
रानीखेत। निकटवर्ती पंतकोटली गांव में अंगीठी की गैस लगने से 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। जबकि उसके दो चचेरे भाई गैस लगने से बेसुध हो गए। उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक पंतकोटली गांव निवासी राजकीय इंटर कॉलेज खिरखेत में कक्षा 12वीं के छात्र विकास और उसके दो चचेरे भाई नए वर्ष की पार्टी करने के बाद जलती अंगीठी को कमरे में रखकर सो गये थे।
सुबह करीब 9.30 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर कमरा खोला। अंदर कमरे में विकास समेत तीनों बेसुध पड़े थे। परिजन आनन-फानन में तीनों को लेकर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। जबकि गैस लगने से बेहोश अन्य दो किशोरों का चिकित्सालय में उपचार किया गया। विकास का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।