मीडिया ग्रुप, 01 जनवरी, 2023
काशीपुर। नशे के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने हजारों की तस्करी की शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार शराब तस्कर का पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान करते हुए उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया।
कार्रवाई के बारे में पता चला है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों की टोह ले रही थी, इसी बीच पुलिस ने मार्ग से होकर फर्राटा भर रही स्विफ्ट डिजायर कार को शक के आधार पर रोक लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम आदर्श बताया।
तलाशी में पुलिस को कार में से मैकडॉवेल, ओल्ड मोंक व मेकडावल रम की कुल 6 पेटियां बरामद हुई। पकड़ी गई शराब की कीमत 30 हजार से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार शराब तस्कर का आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान करते हुए अभियुक्त को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।