उधमसिंह नगर : रुद्रपुर निवासी से एक लाख से अधिक की ठगी।

मीडिया ग्रुप, 01 जनवरी, 2023

रूद्रपुर। फोन पर खुद को बैंक कर्मी बताकर अज्ञात व्यक्ति ने खाताधारक से ओटीपी नम्बर लेकर उसके खाते से 1.12 लाख रूपये निकाल लिये। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा र्दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में फुलसुंगा निवासी सुकांता ने कहा है कि 31 अक्टूबर 22 को उसकेे मोबाइल पर एक व्यक्ति का काल आया उसने कहा कि आपके कार्ड का लिमिट बढ़ाना है तो उसने उसको स्वीकार किया। जब उसने कार्ड डिटेल और ओटीपी मांगा तो इनकार कर दिया।

सुकांता का कहना है उसके मना करने पर वह बोलने लगा कि वह बैंक से बात कर रहा है और चाहे तो अपने कार्ड के पीछे जो कस्टूमर केयर नंबर लिखा हुआ है उसको मिला सकते हैं देख सकते हैं। नम्बर मिला लीजिए। देखने पर नम्बर वही निकला जो कार्ड के पीछे लिखा है।

जिस पर उसे बैंक का ही नंबर समझकर कार्ड डिटेल और ओटीपी बता दिया। उसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से कुल एक लाख बारह हजार तीस रूपये 30 पैसे ऑन लाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिए गये। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।