ऊधमसिंह नगर : पंतनगर विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, कई घायल, छात्रों के मोबाइल जप्त।
मीडिया ग्रुप, 02 दिसंबर, 2022
पंतनगर। छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद कई छात्रों के घायल हो गए। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही शुरू की। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के विश्वेसरैया भवन हॉस्टल में बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्रों के दो गुट भिड़ गए। दोनों ओर से लात-घूंसे चले। करीब 12 छात्रों के घायल होने की सूचना है।
मंगलवार को प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में कृषि अभियांत्रिकी विभाग के 60 वर्ष पूरे होने पर प्रौद्योगिकी एल्यूमिनाई संघ की ओर से वर्ष 1962 के बाद के सभी एल्यूमिनाई विवि में एकत्र हुए थे।
शाम को गांधी हॉल में बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों की ओर से फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आधी रात छात्रों के एक गुट ने बिल्डिंग की बत्ती बंद कर दूसरे गुट के छात्रों के कमरे में जाकर मारपीट शुरू कर दी।
शोर सुनकर दूसरे गुट के छात्र भी पहुंचकर एक-दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान छात्रावास में लगभग एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। मारपीट में कई छात्रों के मुंह, नाक और सिर में चोटें आई हैं। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने विभाग को जानकारी देकर तत्काल अन्य सुरक्षा कर्मियों को भेजने के लिए कहा।
साथ ही वार्डन और छात्रावास प्रबंधक को भी मारपीट की जानकारी देकर छात्रावास आने के लिए कहा लेकिन वार्डन और प्रबंधक वहां नहीं पहुंचे और फोन पर ही अपडेट लेते रहे।
इसके बाद सहायक सुरक्षा अधिकारी मदन मेहरा और सुपरवाइजर राजकुमार चौहान अन्य सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक छात्र अपने-अपने कमरों में लौट चुके थे। बुधवार सुबह 10 बजे अधिष्ठात्री प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. अलकनंदा अशोक ने छात्रावास पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही छात्रों के कमरों की तलाशी लेकर मारपीट में शामिल छात्रों को चिह्नित किया। उन्होंने कुछ छात्रों के मोबाइल भी जब्त किए जिन्हें जाते समय लौटा दिया गया।