मीडिया ग्रुप, 07 नवंबर, 2022
रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा क्षेत्र बरा में एक युवती को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक चौकी बरा क्षेत्र के फिरोजपुर तीन पानी के पास एक युवक रविवार की रात घर से कुछ दूर पैदल बाजार सब्जी लेने गई थी।
इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लिया और कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।