मीडिया ग्रुप, 07 नवंबर, 2022
काशीपुर। श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शहर भर में आज विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन में गुरूनानक देव जी के पावन नाम की धूम रही। महिलाओं ने कीर्तन किया। फूलों से सजी पालकी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज इलाकावासी सिख समाज के लोग रामनगर रोड स्थित श्री गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा में एकत्रित हुए। यहां से गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा के तत्वाधान में विशाल एवं भव्य नगर कीर्तन पंच प्यारों की अगुवाई में निकाला गया।
भव्यता पूर्वक निकाले गये नगर कीर्तन में सबसे आगे युवा निशान साहिब के प्रतीक को लेकर चल रहे थे। उनके पीछे तमाम संगत गुरवाणी का उद्घोष करती चल रही थी। कटोराताल रोड से नगर कीर्तन मौहल्ला पक्काकोट स्थित बड़ा गुरूद्वारा पहुंचा और फिर वहां से काली मंदिर रोड,गंगे बाबा मंदिर चौक व किला तिराहा से मुख्य बाजार व एमपी चौक होते हुए पुनः गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा पहुंचा।
यहां नगर कीर्तन का विधिवत समापन किया गया। उधर रास्ते में विभिन्न स्थानों पर नगर कीर्तन का जोरदार स्वागत हुआ। तमाम श्रद्धांजुओली ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पावन पालकी के दर्शन किये। बड़ा गुरूद्वारा से नगर कीर्तन पुनः गंतव्य की ओर रवाना हुआ।