मीडिया ग्रुप, 02 नवंबर, 2022
किच्छा। विधायक तिलकराज बेहड़ के कार्यक्रम ग्रामीण जन संवाद कार्यक्रम का आज दूसरा दिन था जिसके तहत बेहड़ ने आज मलसा, सैजनी, खमरिया, मिलक तथा चकोनी गांव मैं ग्रामीणों के साथ जन संवाद किया गया।
ग्रामीणों ने अपने अपने गाँवों मैं विधायक तिलक राज बेहड़ का स्वागत किया व अपने गाँव की समस्याओ को संवाद के तहत उनके समक्ष रखी।
जिस पर तिलकराज बेहड़ ने कहा कि उनकी विधानसभा मैं जो भी गाँव ऐसे है जो विकास की मैं काफी पीछे रह गए है या उपेक्षा के अनुरूप कम विकास हो पाया है, वह प्राथमिकता के आधार पर काम करवाया जायेगा ।
ग्रामीणों की मांग पर विधायक तिलक राज बेहड़ ने ग्राम मलसी मैं शमशान घाट का सौंदर्यीकरण, ग्राम सैजनी मैं गाँव मैं पानी निकासी के लिए नाला बनाये जाने, ग्राम खुमरिया मैं जन मिलन केंद्र तथा ग्राम चकोनी मैं बारात घर विधायक निधि से बनाये जाने की घोषणा की।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गुड्डू तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह, अशोक चुग, राजेंद्र सिंह ग्राम प्रधान मिलक, हरविंदर सिंह मोंटी ग्राम प्रधान चकोनी, सुरेश कुमार ग्राम प्रधान सैजनी, तीरथ मुन्जाल, लक्ष्मण बांगा , रणजीत सिंह , सुरेन्द्र सिंह , निर्मल सिंह , बलकार सिंह , रवेल सिंह , गोपाल सिंह असीजा, त्रिलोक खुराना, डॉ हरभगवान रहेजा, राजीव मुंजाल, शुभम सुखीजा , ज्ञान चंद , किशन चंद , अशोक भूसरी , अमर कालरा , अकील एहमद , आशिक सेतिया , हरीश बाल्मीकि, मनोज कक्कड़, मोहित कक्कड़, परमजीत, अमन परूथी, रिशु सलूजा , विरेन्द्र सलूजा आदि लोग उपस्थित रहे।