उधमसिंह नगर : रूद्रपुर में पीएसी जवान से लाखों की ठगी।

मीडिया ग्रुप, 01 नवंबर, 2022

रूद्रपुर। ऑनलाईन पुराने नोट व सिक्कों को खरीदने का विज्ञापन देकर एक कम्पनी द्वारा पीएसी जवान को अपने झांसे में लेकर उससे दो लाख रूपये ठग लिये गये। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

दर्ज रिपोर्ट में हल्द्वानी निवासी ने कहा है की वह वर्तमान में 31 वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर की सी कम्पनी में आरक्षी के पद पर तैनात है। उसकी फेसबुक में एकाउण्ट बना हुआ है। उसे पुराने नोट सिक्के जमा करने का शौक है।

22 मई को एक विज्ञापन प्रदर्शित हो रहा था। जिसमे पुराने सिक्के व नोट खरीदने हेतु सम्पर्क किये जाने के लिये मोबाईल नंबर लिखा था। उसने मोबाईल पर सेव कर लिया जिसमें एक लड़की की डीपी लगी थी।

उसने जमा किये गये पुराने सिक्के व नोट की फोटो उसे बाटसेएप भेज दी। उसके उस महिला द्वारा मेरे नोट व सिक्कों की कीमत रूपये 1,52,66,900 बताकर वाटसेप से कम्पनी के चयन हेतु धन्यवाद चैट किया। उसके बाद एग्रीमेण्ट पेपर चार्ज हेतु रूपये 599 जमा करने को लिखा।

जानकारी लेने पर उसने मुझे अपने को कम्पनी का सीनियर एक्यूजिटिव होना बताकर मुझे अपनी आईडी पैन कार्ड, आधार कार्ड व विजनेस लायसेस भेजा।

जिसमें रश्मि तोमर का नाम लिखा था। फिर उसने मुझसे मेरी आईडी प्रूफ व एड्रेस के लिए लिखा तब मैने उसे कम्पनी का प्रतिनिधि मानकर अपना आधार कार्ड व एक पासपोर्ट साईज फोटो भेज दी ।

उसने पेमेण्ट के लिए खाता नम्बर भेजने व रजिस्ट्रेशन का शुल्क जमा करने का स्क्रीन शाट भेजने की बात लिखकर भेजी। जिसके बाद उसने अपना खता नम्बर व रजिस्ट्रेशन के लिए रूपये 599 जमा कर दिये गये।

उसके द्वारा मेरे से खाता नम्बर आईएफएससी कोड सहित भेजने को कहा मेरे द्वारा उसे अपनी डिटेल भेज दी। उसके द्वारा एग्रीमेन्ट चार्ज, फाईल , इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स, आरबीआई चार्ज, जीएसटी इत्यादि का चार्ज जमा करने को कहा गया।

जिस पर उसने अपने बैंक खातों से रूपये कुल 209731 की धनराशि जमा कर दी। मेरे द्वारा इतनी बघी धनराशि जमा करने के बाद भी वह पुनः और पैसे की मांग करने लगा तो तब जाकर मुझे धोखाधघी का एहसास हुआ। साईबर क्राईम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।