मीडिया ग्रुप, 19 अक्टूबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को आगामी त्योहार दीपावली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं। पटाखे की दुकानें भीड़भाड़ वाली जगह से दूर लगाने और बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिये।
एसएसपी ने कहा कि गश्त में जाने से पूर्व कर्मचारी गणों को भली-भांति ब्रीफ किया जाए। अपने अपने थाना क्षेत्रों में जहां पर शांति कमेटी की मीटिंग नहीं हुई है वहां भी मीटिंग कर ली जाए। वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर, पुलिस अधीक्षक यातायात, सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।