मीडिया ग्रुप, 15 अक्टूबर, 2022
रुद्रपुर। दीपावली पर्व पर विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की परेशानी एवं खराबी का सामना ना करना पड़े इसके लिए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर द्वारा समय से ही कमर कस ली है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर के अधिशासी अभियंता द्वारा द्वारा अधीक्षण अभियंता एवं उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड रुद्रपुर को आदेश जारी कर कहां है कि 16 अक्टूबर 2022 को सिडकुल पंतनगर रुद्रपुर मैं सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, वही पंतनगर कितना और लालपुर के उप संस्थान में 19 अक्टूबर 2022 को प्रातः 8:00 से 5:30 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इस आपूर्ति बंद के दौरान विद्युत सप्लाई में आयी खराबियों एवं जर्जर हो चुकी तारों वी खंबों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।