होली चाइल्ड स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई राष्ट्रपिता गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंतियां।
मीडिया ग्रुप, 02 अक्टूबर, 2022
सिमरप्रीत सिंह
बिलासपुर। शहर के प्रसिद्ध होली चाइल्ड स्कूल में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंतियां हर्षोल्लास से मनाई गई।
स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों को गांधी जी की तरह सत्य, न्याय व अहिंसा के पथ पर चलने की सीख दी। बच्चों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का वेश बनाकर उनको श्रद्धांजलि दी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उनके जीवन के बारे में बताया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राएं देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आये। कार्यक्रम पर स्कूल के काफी बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान गांधी जी की जीवनी को बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू दुबे, उप–प्रधानाचार्य प्रदीप जोशी समेत अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।