मीडिया ग्रुप, 01 अक्टूबर, 2022
सीतापुर। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अमर सिंह को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
आप को बताते चलें की यूपी के सीतापुर जिले स्थित सिधौली तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष श्री अमन सिंह एडवोकेट को अज्ञात इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनकी मृत्यु पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत तमाम वकीलों ने दुख जाहिर किया है।