उधमसिंह नगर : राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना माह का समापन, डीएम ने किया सम्मानित।

मीडिया ग्रुप, 01 अक्टूबर, 2022

रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185

रुद्रपुर। विकास भवन सभागार कक्ष में राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना माह का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी महोदय श्री युगल किशोर पंत द्वारा की गई समारोह में विजय परियोजनाओं को जिला अधिकारी महोदय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एवं सुपरवाइजर को भी सम्मानित किया गया, पांचवा राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर में प्रथम रही बाल विकास परियोजना जसपुर शहर, द्वितीय रही बाल विकास परियोजना काशीपुर ग्रामीण और तृतीय रही बाल विकास परियोजना खटीमा।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम रही बाल विकास परियोजना रुद्रपुर शहर , द्वितीय बाल विकास परियोजना जसपुर शहर, तृतीय बाल विकास परियोजना काशीपुर (ग्रामीण) साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर कविता रिमझियाल, श्रीमती खष्टी आर्या, श्रीमती नीमा बिष्ट, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा, श्रीमती राजकुमारी राणा, श्रीमती अंजू रानी, श्रीमती ममता, श्रीमती वंदना चैहान, श्रीमती शुचि शर्मा को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों श्रीमती तारा भट्ट, श्रीमती नीमा जोशी, श्रीमती अनीता, श्रीमती अंजू चैहान, श्रीमती पुष्पा कन्याल, श्रीमती निर्मला जी और उसके फातमा श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती सोना को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में पोषण मिशन की टीम एमएसके की टीम एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की टीम उपस्थित रही।