मीडिया ग्रुप, 22 सितंबर, 2022
रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जनपद के 7 अधिकारियों का माह सितम्बर का वेतन रोकने के दिए निर्देश। सीएम हैल्पलाइन पोर्टल एवं सीपी ग्राम्स पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पड़ी भारी।
जनपद के नोडल अधिकारी सीएम हैल्प लाईन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि सीएम हैल्पलाइन पोर्टल एवं मुख्यमंत्री कार्यालय (एलएमएस) व भारत सरकार द्वारा संचालित सीपी ग्राम्स पोर्टल पर कतिपय विभागों को लम्बित शिकायतों के निस्तारण हेतु समय-समय पर शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निराकरण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये थे।
मुख्य विकास अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लिये जाने को सम्बन्धित अधिकारियों के राजकीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा अपने दायित्वो का सही से निर्वहन न करने के चलते जिलाधिकारी ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रूद्रपुर, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड ऊधम सिंह नगर का माह सितम्बर का वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।