मीडिया ग्रुप, 12 सितंबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
काशीपुर। जनपद हरिद्वार में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद आज यहां भी पुलिस एक्शन में दिखी। सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि यह अभियान लागातार जारी रहेगा। क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की बिक्री नही होने दी जाएगी।
आईटीआई थाना पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 6 भट्टी तोड़कर करीब 20 हजार लीटर लहन नष्ट किया है। साथ ही 3 लोगों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार भी किया है। आईटीआई थानाध्यक्ष एके सिंह ने टीम के साथ कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ आज सुबह अभियान चलाया।
अभियान के दौरान ग्राम छोटी बरखेड़ी, बड़ी बरखेड़ी, कनकपुर, कटैया, खाईखेड़ा आदि स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने आधा दर्जन भट्टियां को तोड़कर 20 हजार लीटर लहन नष्ट किया। उधर, कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण इलाकों में छापे मारकर शराब भट्टियां ध्वस्त कीं।