मीडिया ग्रुप, 08 सितंबर, 2022
गदरपुर। क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह का आये दिनों खौफ बना हुआ है जिसका खामयाजा दो विक्षिप्त व्यक्तियों को उठाना पड़ा है जो कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र के बंगाली मोड पर दो मानसिक विक्षिप्त लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अब मारपीट करने वाले लोगों को चयनित कर कार्रवाई की बात कह रही है साथ ही पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में काउंसलिंग कर अफवाहों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है जो कि मारपीट की लाइव तस्वीरें मोबाइल में कैद हो गयी हैं।
आपको बता दें कि उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के बंगाली मोड़ के पास ग्रामीणों को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से परेशान ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्तियों को बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी।
जैसे ही पुलिस को घटना का पता चला तो मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हैं।