मीडिया ग्रुप, 07 सितंबर, 2022
देहरादून। चालान की कार्रवाई कर लाखों रुपये के गबन के आरोप में विजिलेंस ने परिवहन मुख्यालय में प्रवर्तन कार्य में तैनात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) को गिरफ्तार कर लिया है।
ऋषिकेश में एआरटीओ पद पर तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसकी विभागीय जांच में पुष्टि होने पर विजिलेंस ने यह कार्रवाई की। एआरटीओ पर करीब 29 लाख रुपये के गबन का आरोप है।
2009 बैच के पीसीएस अधिकारी और एआरटीओ आनंद जायसवाल को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। उन पर चालान के जुर्माने को अधिक वसूलना और राजस्व कोष में कम पैसा दर्शाने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसी के चलते विजिलेंस की यह बड़ी कार्यवाही हुई है। एआरटीओ आनंद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार के मामले को लेकर विजिलेंस ने 2017 में धारा 420, 467, 468, 471, 409 आईपीसी एवं 13 (1) 13 (2) पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। एआरटीओ आनंद जायसवाल ने ऋषिकेश में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार किया था।
वह वर्तमान में देहरादून परिवहन मुख्यालय में तैनात थे। बताया जा रहा है कि आनंद जायसवाल जब ऋषिकेश में तैनात थे तब उन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगे थे। आरोप है कि ऋषिकेश में अपने कार्यकाल के दौरान एआरटीओ आनंद जायसवाल गाड़ियों का एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर सीज करते थे और फिर उनकी जुर्माने की राशि में घपलेबाजी करने का आरोप है।