ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर सिडकुल में लगी भीषण आग, डीएम एसएसपी स्वयं पहुंचें मौके पर, भारी नुकसान की संभावना।
मीडिया ग्रुप, 28 अगस्त, 2022
रुद्रपुर। शनिवार रात्रि करीब 12 बजे ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज सिडकुल पंतनगर रूद्रपुर मे शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाडियां लगानी पड़ी।
आग के भीषण रूप धारण की सूचना पर रात्रि में ही जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी स्वयं भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान घटनास्थल पर एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र, एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, अग्निशमन अधिकारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी, एसडीआरएफ की टीम सहित सभी आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।
आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड के 08 एवं इंडस्ट्री के 05 फायर वाहन आग बुझाने का कार्य कर रही है। हालांकि वर्तमान में आग पर नियंत्रण पा लिया गया है स्थिति सामान्य है। वर्तमान तक कोई भी जन हानि की सूचना नही है। भीषण आग से कंपनी के भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।