मीडिया ग्रुप, 22 अगस्त, 2022
रिपोर्ट – बादल गंगवार
रुद्रपुर। बजाज ऑटो भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के सहयोग से भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 29 अगस्त सोमवार को एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने बताया कि भाईचारा एकता मंच का उद्देश्य महिलाओं व युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन को आगे बढ़ाना है। इसी क्रम में बजाज ऑटो भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के सहयोग से 29 अगस्त सोमवार को संगठन के कार्यालय आवास विकास में एक स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिस में बजाज ऑटो की सीएसआर मैनेजर श्वेता वर्मा ट्रस्ट के मैनेजर शशांक भारद्वाज गोविंद कुशवाहा व मनीष आर्य महिलाओं व युवाओं को स्वरोजगार की जानकारी देंगे। स्वरोजगार की ट्रेनिंग के बाद रोजगार करने वाले युवा व महिलाओं को बजाज ऑटो लोन और फाइनेंस की व्यवस्था भी कराएगा।