मीडिया ग्रुप, 17 अगस्त, 2022
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर गुसाईं में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने दो मासूम बच्चों समेत खुद जहर गटक लिया फल स्वरूप महिला तथा उसके 2 वर्षीय पुत्र की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जबकि बेटी की हालत काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में नाजुक बताई जा रही है।
नायब तहसीलदार राकेश चंद्र की मौजूदगी में मां बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
मृतका का पति राजा कुमार मजदूरी किया करता है। मृतका के पति ने बताया कि रोजाना की भांति गत मंगलवार को भी वह जब मजदूरी पर गया था इसी दौरान दोपहर बाद बजे उसे घटना की सूचना मिली। घर पहुंचने पर पता चला कि उसकी पत्नी ने 2 वर्ष के बेटे तथा 4 वर्षीय पुत्री को जहर देने के बाद खुद भी विषाक्त गटक लिया।
हालत गंभीर होने पर तीनों को तत्काल काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शाम को महिला व उसके पुत्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि बेटी की हालत अस्पताल में नाजुक बनी है।