मीडिया ग्रुप, 14 अगस्त, 2022
रूद्रपुर। गंगापुर रोड पर शहर के जेपीएस स्कूल की तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार एक युवक की जान ले ली। हादसे में युवक की मां गंभीर रूप से घायल हो गयी है।
घटना के बाद बस चालक बस को तेजी से चलाकर फरार हो गया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा गया है। जानकारी के अनुसार अनिल शनिवार दोपहर अपनी मां राजेश्वरी के साथ बाइक से गंगापुर रोड में कौशल्या इन्क्लेव की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान तेज गति से आ रही जेसीज पब्लिक स्कूल की बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे अनिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि युवक की मां गंभीर रूप से घायल हो गयी।
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाने के एसआई पूरन सिंह और धीरज टम्टा मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में फिलहाल बस चालक की गिरफ्तारी नहीं हुयी है।