मीडिया ग्रुप, 07 अगस्त, 2022
रुद्रपुर। भाजपा का युवा नेता हिमांशु चंदोला की शनिवार को मौत हो गयी। हिमांशु ने शहर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली है। भाजपा नेता की मौत शोक की लहर दौड़ गयी है।
जानकारी के मुताबिक़ शहर से सटे छतरपुर क्षेत्र निवासी युवा भाजपा नेता हिमांशु चंदोला की पिछले काफी दिनों से तबीयत खराब थी।ढेड़ माह पूर्व उसे किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि उसका लीबर पूरी तरह डैमेज हो चुका था, चिकित्सकों की लाख कोशिश के बाद भी उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। इधर भाजपा नेता की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। श्री चंदोला लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे।