ऊधमसिंह नगर : गदरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, जिले में गोलीकांड की घटनाओं पर रोक में पुलिस फेल।
मीडिया ग्रुप, 06 अगस्त, 2022
गदरपुर। क्षेत्र में सामान लेने गए युवक को किराना की दुकान से बाहर बुलाकर बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों में पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध रोष है। लोगों का कहना है कि अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। गोलीकांड की घटनाओं पर रोक लगा पाने में पुलिस पूरी तरह से फेल साबित हो रही है।
ग्राम खानपुर पश्चिम निवासी 29 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू पुत्र गुरबख्श सिंह खेतीबाड़ी करता था। वह शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे पास के ही गांव बहरावजीर स्थित किराना स्टोर पर एक साथी के साथ सामान लेने गए थे।
इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और आवाज देकर जसवीर को दुकान के बाहर बुलाया। जसवीर जैसे ही दुकान के बाहर आए, वैसे ही बाइक सवार एक युवक ने गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया।
घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। गोली चलने की इस घटना से गांव में दहशत फैल गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।