मीडिया ग्रुप, 02 अगस्त, 2022
सिमरप्रित सिंह, आर्टिकल एडिटर – मीडिया ग्रुप
बिलासपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर डिस्ट्रिक स्थित होली चाइल्ड स्कूल में नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रशांत कुमार का स्वागत प्रधानाचार्य मिंटू दुबे ने गुलदस्ता भेंट कर किया।
नई शिक्षा नीति पर प्रिंसिपल दुबे ने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का उद्देश्य भारत में प्रदान की जाने वाली शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है। जिससे भारत एक वैश्विक ज्ञान शक्ति बन सके।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों को ज्ञान, अध्यात्म और संस्कार के साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास करना होगा। कार्यशाला में रुद्रपुर, बिलासपुर और रामपुर के 54 स्कूली शिक्षकों ने भाग लिया।