मीडिया ग्रुप, 27 जुलाई, 2022
रूद्रपुर। संदिग्ध हालातों में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बंगाली कालोनी निवासी की पत्नी ने सोमवार रात पति की गैरमौजूदगी में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी।
जब पति घर लौटा तो मुन्नी उल्टियां कर रही थी। पति उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचा तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। मृतका के दो बच्चे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।