मीडिया ग्रुप, 21 जुलाई, 2022
रुद्रपुर। श्रम विभाग ने शहर स्थित एक पीजी पर छापा मारा है, जहां दो नाबालिग काम करते बरामद हुए है। बता दें श्रम विभाग की टीम को एक शिकायत मिली थी, जिसपर पुलिस के साथ श्रम विभाग की टीम ने आवास विकास, रुद्रपुर स्थित पीजी पर छापेमारी की। जहां मौके से दो नाबालिग बरामद किए गए। दोनों बच्चे बिहार के रहने वाले हैं और यहां उनसे रसोई घर में काम लिया जा रहा था।
चौकी इंचार्ज नीमा बोरा ने बताया कि इस मामले में श्रम विभाग अगर रिपोर्ट कराता है तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही हॉस्टल स्वामियों का पुलिस एक्ट में चालान किया जा रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन की पदाधिकारी सायरा बानो ने बताया की शिकायत की गई थी कि हॉस्टल में बच्चों से काम लिया जा रहा है। इसी आधार पर श्रम विभाग को अवगत कराते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बच्चों को काउंसलिंग के बाद उनके मां-बाप को सौंप दिया जाएगा।