मीडिया ग्रुप, 17 जुलाई, 2022
रामनगर। अल्मोड़ा से यूपी के अमरोहा जा रहे दो बाइक सवारों पर पास मोहन के पास बाघ ने हमला कर दिया। बाघ बाइक के पीछे बैठे एक युवक को घसीट कर जंगल की ओर ले गया। बाइक चला रहा युवक सुरक्षित है। कॉर्बेट, रामनगर वन विभाग व पुलिस टीमें युवक की तलाश कर रही है।
वन विभाग व कॉर्बेट प्रशान के अनुसार यूपी निवासी दो युवक किसे काम से अल्मोड़ा आए थे। दोनो शनिवार सुबह अल्मोड़ा से बाइक पर यूपी जाने के लिए निकले थे।
शनिवार रात क़रीब साढ़े आठ बजे मोहन के पास बाघ ने उन पर हमला बोल दिया। इससे बाइक सवार दोनो युवक सड़क किनारे गिर गया। बाइक के पीछे बैठे युवक को बाघ जबड़ों में दबा जंगल की और ले गया। आसपास के लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वन विभाग और कॉर्बेट की टीम मौके पर पहुंचे गई।
मीडिया सोर्सेज ने बताया कि इस दौरान वन कर्मियों ने 4 से 5 राउंड फायरिंग भी की। खबर लिखे जाने तक टीम युवक की खोज कर रहा थी।