मीडिया ग्रुप, 12 जुलाई, 2022
रूद्रपुर। बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक से महिला का पर्स लूट लिया और लात मारकर बाईक को गिरा दिया। बाइक गिरने से हुई दुर्घटना में दंपत्ति घायल हो गये। महिला के पति ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम भगवानपुर दानपुर निवासी ने बताया कि वह बीती रात बाइक पर रूद्रपुर से गांव की ओर जा रहा था। बाइक पर पीछे उसकी पत्नी भी बैठी थी। जब बाइक काशीपुर रोड स्थित नर्सरी के ठीक सामने पहुंची तो बाईक सावार दो अज्ञात बदमाशों ने चलती हुई बाईक पर पीछे बैठी पत्नी के हाथ से पर्स छीन लिया और लात मारकर बाइक भी गिरा दी। जिससे दोनों घायल हो गये।
बाइक गिरने के बाद दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गये। पति के मुताबिक लूटे गये बैग में 10 हजार 600 रूपये नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन था। 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश पहुंच से दूर हो चुके थे। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।