मीडिया ग्रुप, 07 जुलाई, 2022
हल्द्वानी। जनपद स्तर पर नशे की चेन को तोड़ने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन मे पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि गश्त एवं चेकिंग अभियान के दौरान थाना क्षेत्रांतर्गत इंदिरा नगर ठोकर के पास रेलवे पटरी के नीचे कच्चे मार्ग से नशीले इंजेक्शनो की खेप के साथ एक युवक को पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर युवक के पास से कुल 50 अदद अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का अपराधिक इतिहास पता करने पर ज्ञात हुआ कि उसके विरुद्ध लगभग 3 साल पूर्व भी अवैध नशे की तस्करी करने के संबंध में थाना बनभूलपुरा में अभियोग पंजीकृत है जो वर्तमान में जेल से छूटकर पुनः नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त हो गया।
पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उनि मनोज यादव, कानि. हरिकृष्ण मिश्रा व मुन्ना सिंह शामिल थे।