मीडिया ग्रुप, 07 जुलाई, 2022
रूद्रपुर। चोरी की नौ बाइकों के साथ पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। शहर एवं आस पास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया था।
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि सीओ सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त युवक को पक्की खमरिया के बार्डर से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बगवाड़ा क्षेत्र से चोरी की 9 बाईकें बरामद की। पुलिस पकड़े गये वाहन चोर से पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया वाहन चोर अपने साथियों के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चोरी करने के बाद नेपाल भी भेजता था। पकड़ा गया आरोपी 2015 में भी वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।
टीम में कोतवाल विक्रम राठौर,एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी,बगवाड़ा चौकी प्रभारी अशोक काण्डपाल, एसआई मंगल सिंह, कांस्टेबल नीरज शुक्ला आदि शामिल थे।