मीडिया ग्रुप, 26 जून, 2022
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही पुलिस लाइन पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सूत्रों ने कहा कि पक्षी के टकराने की सूचना के बाद एहतियात के तौर पर हेलीकॉप्टर को वापस बेस पर लाया गया। सीएम योगी वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे।
घटना के बाद यूपी के सीएम सर्किट हाउस लौट गए। सूत्रों के मुताबिक, यूपी के सीएम आदित्यनाथ राजकीय विमान से लखनऊ की यात्रा जारी रखेंगे। प्रशासन ने उनके यात्रा के सारे इंतजाम कर लिए हैं।