मीडिया ग्रुप, 14 जून, 2022
नानकमत्ता। दिहाड़ी करने घर से बाहर गए पति की गैरमौजूदगी में सौतेली सास ने अपनी बहु के सिर पर पत्थर मारकर उसे लहुलुहान कर दिया। घायल अवस्था में बहु को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नानकमता निवासी बलविन्द्र ने बताया कि आज सुबह वह और उसका पिता दिहाड़ी करने घर से बाहर गए थे।
तभी छोटी से बात पर मेरी सौतेली मां मेरी पत्नी से मारपीट करने लगी और पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया। जिससे मेरी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर घर पहुंचकर उसके पति ने अपनी लहुलुहान पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानकमत्ता में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पति का कहना है कि वह अपनी सौतुली मां के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही कर थाने में रिपोर्ट देने जा रहा है।