मीडिया ग्रुप, 14 जून, 2022
रामनगर। सोमवार देर रात एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रोहित का शव सोमवार की देर रात घर के समीप ही कुछ दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिला। बताया जाता है कि मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान है। कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा तथा परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र नशे का आदी था। उन्होंने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।