ऊधमसिंह नगर : ईंट भट्टों पर प्रदूषण को लेकर प्रशासन की कार्यवाही, एसडीएम द्वारा जांच कर नोटिस किए जारी।
मीडिया ग्रुप, 11 जून, 2022
सितारगंज। एसडीएम द्वारा ईंट भट्टों के प्रदूषण को लेकर जांच कर नोटिस की कार्यवाही की गई।गोविंदपुर समेत दो ईंट भट्ठों का शनिवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया। दोनों भट्ठा स्वामी एसडीएम को ईंट निर्माण के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सके। एसडीएम ने भट्ठा स्वामियों को तीन दिन का समय दिया है।
पीलीभीत रोड के ग्राम गोविंदपुर में पहुंचकर एसडीएम तुषार सैनी ने ईंट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया। भट्ठा स्वामी एसडीएम को ईंट निर्माण के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद सुनखरी गांव में पहुंचकर एसडीएम ने भट्ठा संचालन के कागजात मांगे। लेकिन भट्ठा स्वामी मौके पर कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सका।
एसडीएम ने भट्ठा स्वामियों को तीन दिन का समय दिया है। एसडीएम ने बताया कि भट्ठा स्वामी प्रदूषण के कागजात नहीं दिखा पाए।