मीडिया ग्रुप, 11 जून, 2022
हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को परस्पर दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, पहली वर्कशॉप स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग के कंप्यूटर साइंस एवं कप्यूटर ऍप्लिकेशन्स के छात्रों के लिए मशीन लर्निंग विद पायथन पे आयोजित की गयी। इस कार्यशाला के गेस्ट स्पीकर सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित पाहवा रहे।
रोहित पाहवा ने कार्यशाला में मशीन लर्निंग पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग के कॉन्सेप्ट्स, पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा मशीन लर्निंग की अल्गोरिथम्स का प्रोजरक्ट मे प्रयोग करना एवं डाटा विजुलाइजेशन का प्रयोग करना सिखाया गया। कॉलेज के निदेशक डॉक्टर मनीष बिष्ट संग हेड ऑफ कम्प्यूटिंग डिपार्टमेंट डॉक्टर आनन्द शुक्ला ने गुलदस्ता देकर रोहित पाहवा का स्वागत किया और कहा की इस कार्यशाला से छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगी।
रोहित पाहवा ने बताया की मशीन लर्निंग एक एल्गॉरिथ्म है, जो कि सॉफ्टवेयर को सही रूप से चलाने में मदद करती है। मशीन लर्निंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और किसी भी तरह के धोखे को पकड़ने, थ्रेट डिटेशन और नेटवर्क सिक्योरिटी आदि कार्यों में भी इस तरह की टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है।
कार्यशाला को छात्रों ने काफ़ी पसंद किया और सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया। कार्यशाला में सीएस डिपार्टमेंट के प्रध्यापक समेत बी.टेक और एम.सी.ए. के छात्र मौजूद रहे।
उधर दूसरी कार्यशाला जो की होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित की गयी, उसमे होटल एवं हॉस्पिटैलिटी डिपार्टमेंट ने ” कोल्ड ब्रियू’ कार्यशाला का आयोजन किया, इस मौके पर ग्राफिक एरा डिम्ड यूनिर्वसिटी देहरादून के होटल मैनेजमेंट के विभाध्यक्ष अमर डबराल एवं सिद्धार्थ जुयाल ने छात्रों को अलग अलग प्रकार के कोल्ड ब्रियू बनाकर प्रस्तुत किये एवं उनकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में कोल्ड ब्रियू अति लाभ दायक होते है वह इनके सेवन से गर्मी में राहत मिलती हैं, कार्यशाला में कैमोमाइल, लेमन आईस टी, हनी मिंट ग्रीन आइस टी, चिया सीड आइस टी, फ्रपे एक्सप्रेसो, आइस टी सेंगरिया बनाई गई एवं छात्रों के साथ इनकी विधि साझा की। इस मौके पर हल्द्वानी परिसर के निर्देशक डॉ. मनीष विष्ट, पुनीत सबरबाल, विनय पूनिया आदि शामिल थे।