मीडिया ग्रुप, 09 जून, 2022
खटीमा। अनियमितताओं के आरोप में ब्लाक प्रमुख पद से निलंबित किए जाने के बाद खटीमा के ब्लाक प्रमुख को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने शासन के निलंबन के आदेश पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि विगत दिनों खटीमा के ब्लाक प्रमुख सुखदेव सिंह नामधारी पर एक बीडीसी सदस्य द्वारा अनियमितता व धांधली का आरोप लगाया गया था, जिस पर प्रशासन द्वारा जांच बिठाई गई थी।
जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद उत्तराखंड शासन की स्वीकृति पर पंचायती राज निदेशक ने खटीमा के ब्लाक प्रमुख को निलंबित कर दिया था। खटीमा के ब्लाक प्रमुख ने निलंबन के आदेश को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की। खटीमा ब्लॉक प्रमुख की याचिका पर सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने खटीमा के ब्लाक प्रमुख के निलंबन पर रोक लगा दी है।
ब्लाक प्रमुख के निलंबन पर रोक लगने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि खटीमा के ब्लॉक प्रमुख सुखदेव सिंह नामधारी कांग्रेस समर्थन से ब्लॉक प्रमुख बने हैं, इसलिए उनके निलंबन की कार्रवाई को राजनीति से जुड़ा बताया जा रहा है, फिलहाल कोर्ट के आदेश के बाद खटीमा ब्लाक प्रमुख को बड़ी राहत मिली है।