उधमसिंह नगर : रुद्रपुर के भाजपा नेता बठला का भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में डायरेक्टर नामित होने पर स्वागत।
मीडिया ग्रुप, 05 जून, 2022
रुद्रपुर। भारत सरकार कृषि मंत्रालय में डायरेक्टर नामित होने के उपलक्ष्य पर सरदार जसवीर सिंह का विधायक एवं जिला अध्यक्ष भाजपा श्री शिव अरोरा और रुद्रपुर सिख समाज की तरफ से गुरुद्वारा सिंह सभा, रुद्रपुर में शुभकामनाओ के साथ स्वागत किया गया।
सरदार जसवीर सिंह ने विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा और रुद्रपुर सिख समाज का धन्यवाद करते हुवे भाजपा के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के बतौर प्रधानमंत्री के रूप में आगमन से एक बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार और कृषि मंत्रालय के प्रति अपना कर्तव्य निष्ठा से निभाउंगा।
उन्होंने कहा कि किसानों समस्त की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने और किसानों के कल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान एवं जिला अध्यक्ष भाजपा श्री शिव अरोरा, गुरुद्वारा सिंह सभा रुद्रपुर के अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह भट्टी, श्री सुरमुख सिंह विर्क, श्री गुरमीत सिंह, श्री करनैल सिंह, श्री कर्मपाल सिंह, श्री मंजीत सिंह मक्कड़, श्री अमित सिंह, श्री प्रीत ग्रोवर, आदि गुरुद्वारा गोल मार्किट रुद्रपुर में मौजूद रहे।