मीडिया ग्रुप, 05 जून, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। नगर निगम के उप चुनाव में वार्ड नंबर 36 से प्रत्याशी अशोक सागर को कुर्मी महासभा ने अपना समर्थन देते हुए लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की। आज वार्ड नंबर 36 में पहुंचे कुर्मी महासभा के पदाधिकारियों ने प्रत्याशी अशोक सागर को अपना समर्थन देते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की तथा उन्हें भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने पार्षद प्रत्याशी अशोक सागर का स्वागत करते हुए उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी। प्रत्याशी अशोक सागर ने कुर्मी महासभा के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दिए गए समर्थन पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार, केंद्रीय महामंत्री मनोहर लाल गंगवार, जिला अध्यक्ष महेश गंगवार, जिला महामंत्री राकेश गंगवार, महानगर अध्यक्ष कृष्ण पाल गंगवार, महानगर महामंत्री हरप्रसाद गंगवार, भगवानदास गंगवार, आकाश गंगवार, करन गंगवार, नरेश सागर, मुकेश कुमार, दीपक गंगवार, जगदीश सागर, आदि लोग उपस्थित थे।