मीडिया ग्रुप, 27 मई, 2022
रुद्रपुर। एसटीएफ की टीम ने तराई वन प्रभाग की टीम के साथ मिलकर भालू के पित्त के साथ एक जीव जंतु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बागेश्वर के कपकोट का बताया जा रहा। एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह के मुताबिक पिछले काफी दिनों से रुद्रपुर क्षेत्र में जीव जंतु तस्करी की शिकायते मिल रही थी।
सीओ पूर्णिमा गर्ग के निर्देश पर गुरुवार को वन क्षेत्र में तराई वन प्रभाग के अधिकारियों के साथ धड़पकड़ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान तारा दत्त दानू निवासी को 138 ग्राम भालू के पित्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह के मुताबिक जीव जंतु तस्करी करने के मामले में इस वर्ष अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। टीम में एस आई केजी मठपाल, महेंद्र गिरी, सीओ तराई वन प्रभाग समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।