मीडिया ग्रुप, 20 मई, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837686185
रूद्रपुर। जिले में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी अब ऑनलाईन मिलेगी। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किये जाने वाले आवेदनों पर क्या कार्यवाही हुयी है यह सभी कुछ अब एक क्लिक करके देखा जायेगा।
जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध ने बताया कि वर्तमान डिजिटल दौर में समाज कल्याण विभाग भी अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन करने में जुटा है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट socialwelfare.uk.gov.in में जिले से सभी योजनाओं की स्वीकृत, निरस्त, आपत्तिया आदि की सूची समय समय पर अपलोड की जाती है।
वेबसाइट पर जिला समाज कल्याण से सम्बधित आवश्यक सूचनायें उधम सिंह नगर टैब पर क्लिक करके देखी जा सकती हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि विभाग सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को कार्यालय के चक्कर ना काटने पड़ें इसी को लेकर सुविधाओं को ऑनलाईन किया गया है।