मीडिया ग्रुप, 15 मई, 2022
रुद्रपुर। आदर्श कालोनी पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास बिना लाइसेंसी पिस्टल मय कारतूस बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी अमित कुमार शर्मा टीम के साथ शनिवार की रात क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश में गश्त कर रहे।
पुलिस आदर्श कालोनी क्षेत्र में पहुंची तो एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख छिपने लगा। पुलिस को उस पर संदेह हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास तलाशी लेने पर पिस्टल मय कारतूस के बरामद की। एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी ने बताया कि बरामद पिस्टल का उक्त युवक लाइसेंस नहीं दिखा पाया।
वह अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा। पूछताछ में उसने अपना नाम बाबाी रस्तोगी निवासी थाना बिलासपुर बताया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकप्रा दर्ज कर लिया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।