मीडिया ग्रुप, 12 मई, 2022
गदरपुर। राजकीय बालिका छात्रावास की वार्डन पर अभिभावकों ने छात्राओं के साथ अभद्रता और समय पर खाना न देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को सकैनिया रोड स्थित राजकीय बालिका छात्रावास में रहने वाली कुछ छात्राओं के अभिभावक थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह से मिले। उनका आरोप था कि हॉस्टल की वार्डन छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं। उन्हें समय पर खाना नहीं दिया जाता और ताने मारे जाते हैं।
यह भी आरोप लगाया कि हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का बीमार होने पर समय पर इलाज भी नहीं कराया जाता है। अभिभावकों ने वार्डन के स्थानांतरण की मांग की।
प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने अभिभावकों से कहा कि इस संबंध में उन्हें शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराना चाहिए। इस संबंध में जब छात्रावास की वार्डन से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद था।
इस मामले उप शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता ने कहा कि हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के आरोप गंभीर हैं, जिसकी जांच कराई जाएगी। इस दौरान सुमन कौर, सुंदरी देवी, उर्मिला, जगदीश कुमार, मिन्दर पाल आदि अभिभावक मौजूद थे।