मीडिया ग्रुप, 11 मई, 2022
रूद्रपुर। भदईपुरा बस्ती में एक विवाहिता को नशेड़ी पति ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। महिला को गंभीर हालत में चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक5r भदईपुरा निवासी राखी पत्नी सागर को आज सुबह उसकी मां बगवाड़ा निवासी पार्वती आज सुबह गंभीर हालत मेंto जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
पार्वती ने बताया कि तीन साल पहले राखी का विवाह भदईपुरा निवासी सागर के साथ किया था। पति अकसर उसके साथ मारपीट करता है। बीती रात भी पति ने राखी के साथ जमकर मारपीट की और गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया।
घर के अन्य लोगों के आने पर उसने राखी को अधमरा करके छोड़ दिया। पार्वती ने बताया सूचना मिलने पर जब वह सुबह बेटी के घर पहुंची तो राखी चारपाई पर गंभीर हालत में पड़ी थी। मामले में पति के खिलाफ तहरीर दी गयी है।