मीडिया ग्रुप, 10 मई, 2022
उत्तरकाशी। पत्नी से कहासुनी के बाद एक सनकी पिता ने पत्नी की गोद से मासूम बेटी को छीनकर जमीन पर पटक दिया। जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गयी। पत्नी की तहरीर के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वाकया सोमवार रात का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव में पति पत्नी के बीच कहासुनी हो गया। दोनों में बहस चल रही थी कि इसी दौरान चार माह की अबोध बच्ची रोने लगी ।
जिस पर महिला ने बच्ची को दूध पिलाने के लिए गोद में उठाया। आरोप है कि पति ने पत्नी की गोद से बच्ची को छीना और जमीन पर पटक दिया। जिससे कुछ देर बाद मासूम बच्ची की मौत हो गयी। इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत की। मोरी थाना पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।