मीडिया ग्रुप, 03 मई, 2022
काशीपुर। बेखौफ बदमाशों ने शहर में एक प्रतिष्ठित व्यापारी व भाजपा नेता के घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवर और नगदी उड़ा ली। घटना भाजपा विधायक के आवास के नजदीक रहने वाले भाजपा नेता के घर में होने से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा है।
जानकारी के अनुसार आई टी आई थाना क्षेत्र स्थित पूर्व भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा के घर से सटे मकान में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप पैगिया व डॉ. ईश्वर अग्रवाल का निवास है। डॉ ईश्वर अग्रवाल ने बताया कि बीती रात घर के सभी लोग सोये हुए थे।
सुबह जब उठे तो एक दरवाजा टूटा हुआ देखा। साथ ही सामान बिखरा हुआ देखने पर जब अलमारी देखी तो उसमें से आभूषण आदि गायब देखकर माथा ठनका। घर के भीतर लगे सीसीटीवी चैक किये तो उसमें चार बदमाश रिवॉल्वर लहराते हुए दिखाई दिये।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना रात दो बजे के आसपास की है। वहीं भाजपा नेता प्रदीप पैगिया के घर से भी लाखों की नगदी और जेवर चोरी होने की खबर है। घटना की सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।