मीडिया ग्रुप, 25 अप्रैल, 2022
रूद्रपुर। मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सुरेन्द्रपाल का आरोप है कि वह एक शोरूम में काम करता है। गत 17 अप्रैल को उसके पास सुमित नाम के युवक का फोन आया जिसने एलईडी टीवी के रेटों को लेकर उससे गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी।
सुरेन्द्र का आरोप है गत 23 अप्रैल को वह बाजार में एक दुकान के पास खड़ा था इसी दौरान सुमित वहां आया और उसने उस पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ फ्रेक्चर हो गया। शोर मचाने पर आसपास खड़े लोगों ने उसे बचाया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।