मीडिया ग्रुप, 19 अप्रैल, 2022
रुद्रपुर। साईबर ठगों ने पंतजलि योग ग्राम में उपचार कराने के नाम पर एक व्यक्ति से ऑनलाईन साठ हजार रूपये ठग लिये। पीड़ित ने साईबर क्राइम थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
राजीव अग्रवाल ने साइबर क्राइम थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसने योग ग्राम में उपचार कराने के लिए पतंजली आर्युवेद लि0 हरिद्वार की वेबसाइड पर इनक्वारी की थी और अपना फोन नंबर वेब साइट पर डाला था। जिसके बाद उसे फोन न. 9831637007 से फोन आया।
फोन करने वाले ने खुद को पतंजली का प्रतिनिधि बताया। पतांजली के बारे में बताने के बाद उसने पतांजली का बैंक खाता दिया और उसमें 60 हजार जमा करने के लिये कहा। यह सभी बातें वाट्सअप काल पर की गयी।
जिसके बाद उसने अपने खाते से उक्त खाते में 60 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये। जब पतांजली के दूसरे नम्बर पर फोन किया तो पता चला कि उक्त बैंक खाता पतांजली का नहीं है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।