मीडिया ग्रुप, 14 अप्रैल, 2022
इटावा जिले में मेडिकल कॉलेज में मां का इलाज कराने आए युवक की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना बुधवार भोर लगभग चार बजे की है। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि पत्नी ने अस्पताल प्रशासन पर साजिश कर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
मैनपुरी के कोतवाली सदर में रघुराजपुरी मोहल्ला निवासी राघवेंद्र चौहान (42) खेतीबाड़ी करते थे। पिता सेना से रिटायर्ड हैं। राघवेंद्र की मां बिट्टा देवी आठ अप्रैल से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उनकी किडनी का इलाज हो रहा है।
डॉक्टरों ने इमरजेंसी ट्रामा सेंटर की दूसरी मंजिल पर बने आईसीयू वार्ड के बेड नंबर दस पर उन्हें भर्ती किया है। राघवेंद्र अपनी मां की देखरेख के लिए वहीं रुके थे। बुधवार की भोर अज्ञात कारणों के चलते राघवेंद्र लिफ्ट नंबर 9 व 10 के सामने लगी ग्रिल से नीचे कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक, पीजीआई चौकी प्रभारी केके यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरी ओर मृतक की पत्नी अंजू ने कहा कि उनकी सास भर्ती थीं। पति देखरेख के लिए रुके थे। रात 12 बजे पति से फोन पर बात हुई थी।
पति ने कहा वह अभी पानी लेने नीचे जा रहे हैं, उसके बाद बात नहीं हो सकी। जब चार बजे घटना हो गई थी तो तुरंत सूचना क्यों नहीं दी गई। सुबह नौ बजे कोतवाली से पुलिस गई तब सूचना मिली। इतनी लापरवाही क्यों की गई है, पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।