मीडिया ग्रुप, 13 अप्रैल, 2022
रुद्रपुर। किच्छा थाना पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे दो सटोरियों को एक लाख से अधिक की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। सीओ ओमप्रकाश ने खुलासा करते हुए बताया कि उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार पन्त साथी पुलिस कर्मियों का उमेद सिंह व ईश्वरी दत्त के साथ गश्त कर रहे थे।
गैस एजेन्सी रोड पर मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर वह रजा मस्जिद के पास पहुंचे जहां एक व्यक्ति अपने घर के बाहर सीढियो में बैठकर सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा था और कुछ लोग उसके आसपास खड़े थे। पुलिस कर्मियों को देखकर वहां खड़े लोग भागने लगे।
पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर सट्टेबाज को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता ऋषिपाल निवासी वार्ड नंम्बर 8 रजा मस्जिद के पास किच्छा थाना किच्छा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 81,930 रुपये नगद, सट्टा डायरी, करीब 50 सट्टा पर्चिया व अन्य सामान बरामद हुआ।
पुलिस ने सामान कब्जे में लेकर ऋषिपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, गैस एजेंसी रोड वार्ड नं.8 निवासी दिव्यांग राजेश कुमार को भी पुलिस ने घर के बाहर सट्टे की खाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। राजेश कुमार के पास सट्टा लगा रहे लोग पुलिस को देखकर फरार हो गये। राजेश के कब्जे से पुलिस ने 23 हजार 180 रूपये की नगदी, पांच सट्टा डायरी, पेन आदि बरामद किये हैं।