मीडिया ग्रुप, 10 अप्रैल, 2022
रुद्रपुर में लगने वाला ऐतिहासिक अटरिया मेला शुरू होने के साथ ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है। क्षेत्र में नशे की लत में फसे युवकों द्वारा चोरी आदि की घटना को लेकर भी पुलिस काफी सतर्क है।
एसएसपी द्वारा अटरिया मेला में सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश पर सीओ पंतनगर एवं थानाध्यक्ष पंतनगर के नेतृत्व में सिडकुल पंतनगर क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले अटरिया मेला में नशेड़ी व संदिग्ध व्यक्तियों तथा मनचलों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र में आवारा घूम रहे मनचलो को पकड़ लिया जिनमें कुछ लोग नशे की हालत में थे।
पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए मनचलो और नशे की हालत में 18 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की।